बेवफा शायरी दो लाइन, Bewafa Shayari In Hindi
Bewafayi shayari प्यार में बेवफाई बहुत दर्द देती है। प्यार में धोका खाये हुए इंसान का दर्द तब और बढ़ जाता है जब आपको हर बात पे, हर मोड़ पे आपके प्यार की याद आती है। प्यार में धोका किसी की भी तरफ से मिल सकता है छाए बेवफाई आपकी गर्लफ्रेंड की तरफ से मिले या फिर बेवफाई आपके बॉयफ्रेंड की तरफ से मिले।बेवफाई में बेहाल हुए इंसान के हाल को व्यक्त करके के लिए हम इस पोस्ट में बेवफाई शायरी लाये हैं जिसके माध्यम से आप अपने दिल के दर्द को बयां कर सकते हैं।
जबरदस्त बेवफाई शायरी
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है, हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं।
ये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो, ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।बेवफा शायरी दो लाइन
बेवफा वक़्त था? तुम थे? या मुकद्दर था मेरा? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।
कि प्यार तो मैं तुझसे बहोत करता हूँ, लेकिन तेरी हकीकत भी जनता हूँ, इसलिए तेरी गली तक तो जाता हूँ, पर तेरी चौखट से ही लौट आता हूँ..!!॥
रूह छूना चाहता था उसकी, न जाने उसे जिश्म छूने वाले ही अच्छे लगे, सच कह-कहकर थक गया था, उससे! न जाने उसे झूठ कहने वाले ही सच्चे लगे..!!दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची !!Source : Bewafa Shayari
दिल तोड़ कर हँसने वाले, सितम बेवफाई का एक दिन कहर ढाएगा, तू भी एक दिन टूट हुआ, किसी महख़ाने में नज़र आएगा।
Comments
Post a Comment